इस राज्य के किसानों को आधी कीमत पर मिल रही कृषि मशीनें, जाने यहां आवेदन प्रक्रिया के बारे में

By : Tractorbird News Published on : 17-Aug-2023
इस

हरियाणा सरकार किसानों के हित में समय-समय पर नयी योजनाएँ चलाती रहती हैं जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। हरियाणा सरकार इसकी कड़ी में काम करते हुए किसानों के लिए नयी योजना ले कर आयी है। हरियाणा सरकार अब अपने राज्य के किसानों को कृषि यंत्रो की खरीदी करने पर 50 प्रतिशत की सब्सिड़ी देगी। वही सहकारी समिति, FPO और कस्टम हायरिंग सेंटर वालों को इन मशीनों पर 80 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है।

कृषि में नई-नई तकनीकें आने से किसानों के लिए फसलों की बुवाई से लेकर कटाई तक का काम आसान हुआ है। इन मशीनों की कीमत काफी अधिक होने के कारण छोटे किसान इन मशीनों को खरीदने में असमर्थ होते हैं । किसानों की इस स्थिति को देखते हुए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है। सरकार किसानों की मदद के लिए ये योजना लेकर आयी है। हरियाणा की ख़ट्टर सरकार ने किसानों को आधे दामों पर मशीनें देने का फैसला किया है।

किसानों को मिलेगी 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी

हरियाणा सरकार द्वारा कई मशीनों पर सब्सिडी दी जा रही है इनमे राइस ड्रायर, लेजर लैंड लेवलर, स्ट्रॉ बेलर, फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्टर, ट्रेक्टर ड्रिवन स्पेयर, पैडी ट्रांसप्लांटर, मोबाइल श्रेडर, ट्रैक्टर ड्राइविंग पावर वीडर, रीपर बाइंडर और रोटावेटर मशीन आदि शामिल हैं। इसमें 25 लाख रुपये तक की मशीनें है। FPO और कस्टम हायरिंग सेंटर वालों को कीमत की 80 प्रतिशत की सब्सिड़ी दी जाएगी।

किसानों यहां करना होगा आवेदन 

किसानों को सब्सिडी के आवेदन के लिए सबसे पहले कृषि विभाग, हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट( www.agriharyanacrm.com) पर विजिट करना होगा। इसके बाद जिस चीज के लिए आवेदन करना है, उसके विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने योजना का एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा। यहां आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा।


Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts