प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान के तहत किसानों को मिलेगा सोलर पंप कनेक्शन, जानिए आवेदन तिथि के बारे में

By : Tractorbird News Published on : 15-Jan-2024
प्रधानमंत्री

उत्तर प्रदेश में 16 जनवरी से प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान में पंजीकरण शुरू होगा। योजना में पंजीकरण करने का पहला दिन चित्रकूट धाम, वाराणसी और प्रयागराज के किसानों को मिलेगा। योजना के तहत पहले आओ, पहले पाओ का लाभ मिलेगा। 

प्रदेश में सोलर पंपों की स्थापना की जा रही है और डीजल पंपसेट को हटाया जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप, पीएम कुसुम योजना में हर सप्ताह आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। 

किसान कृषि विभाग की वेबसाइट पर पंजीयन कर सकते हैं। किसान को इसके लिए पांच हजार रुपये का टोकन पैसा देना होगा। इस योजना में पहले आओ, पहले पाओ का सिद्धांत लागू होगा। 

डीजल पंपों के अलावा इस योजना से लाभ उठाने वाले किसानों के बिजली के कनेक्शन काट दिए जाएंगे। योजना का लगभग 60% केंद्र और राज्य सरकार मिलकर देंगे। शेष चालिस प्रतिशत किसानों को देना होगा। कृषक इस योजना के तहत पैसे जमा करने के लिए लोन भी ले सकते हैं । 

दो एचपी डीसी और एसी सरफेस पंप का मूल्य 171716 है, जबकि दो एचपी डीसी  सब मर्सिबल पंप का मूल्य 174041 है। 10 HP AC सबमर्सिबल पंप की लागत 557620 रुपये है। तीन एचपी और चार एचपी की कीमत भी अलग है। 

कब से शुरू होगा पंजीकरण ?

  • 16 से चित्रकूट धाम, वाराणसी व प्रयागराज मंडल।
  • 17 से बरेली, कानपुर, मिर्जापुर, बस्ती मंडल।
  • 18 से मेरठ, लखनऊ, अयोध्या मंडल।
  • 19 से सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा एवं अलीगढ़ मंडल।
  • 20 से झांसी, गोरखपुर, आजमगढ़ और देवीपाटन मंडल।



Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad