/* */

खेती की मशीनों पर किसानों को मिलेगी एक लाख रूपए की सब्सिड़ी, जाने आवेदन प्रक्रिया के बारे में

By : Tractorbird News Published on : 05-Dec-2023
खेती

राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत उद्यान विभाग ने उत्तर प्रदेश में कई जिलों को ट्रैक्टर और पावर ट्रिलर देने के लिए चुना है। किसान इस कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए दोनों ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको www.uphorticulture.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

किसानों की आय को बढ़ाने के लिए सरकार ने कई योजनाएं बनाई हैं। साथ ही, किसानों को कृषि उपकरणों पर सब्सिडी भी दी जाती है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में उद्यान विभाग ने राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत ट्रैक्टर और पावर ट्रिलर वितरण के लिए कई जिलों को चुना है। सरकार इन मशीनों पर एक लाख रुपये की सब्सिडी किसानों को देती है।

ये भी पढ़ें: किसानों के लिए खुशखबरी ट्रैक्टर व पावर टिलर पर मिलेगी बंपर सब्सिडी

एक लाख तक मिल रही सब्सिड़ी

किसान तक नामक एक सहयोगी वेबसाइट ने बताया कि चित्रकूट जिला उद्यान विभाग को 20 हॉर्स पावर के चार ट्रैक्टर देने का लक्ष्य मिला है। इसमें लाभार्थी को एक लाख रुपये देंगे। तीन पावर ट्रिलर (8 बीएचपी) से कम और पांच पावर ट्रिलर से अधिक का वितरण भी इसी तरह लक्ष्य है। इसमें 50 हजार रुपये और 75 हजार रुपये का अनुदान निर्धारित है। इस तरह की मशीनरी राज्य के अन्य जिलों में भी भेजी जा रही है। किसान अपने जिले के उद्यान विभाग कार्यालय को देख सकते हैं।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts