ट्रैक्टर चालित रीपर कम बाइंडर पर किसानों को मिलेगी 1,50,000 रूपए की सब्सिड़ी

By : Tractorbird News Published on : 07-Nov-2023
ट्रैक्टर

अब किसान खरीफ फसलों की कटाई करेंगे। यही कारण है कि उन्हें फसल कटाई के यंत्रों की आवश्यकता होगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार फसल कटाई के यंत्रों पर किसानों को सब्सिडी का लाभ भी दे रही है। विशेष रूप से, ट्रैक्टर चालित रीपर कम बाइंडर पर 1,50,000 रुपए की भारी सब्सिडी मिल रही है। 

सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन (Sub Mission on Agricultural Mechanization) इस अनुदान को किसानों को दे रहा है। स्माम योजना भी इसका नाम है। इच्छुक किसान इस योजना के तहत ट्रैक्टर चालित रीपर कम बाइंडर पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए 31 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

ट्रैक्टर चालित रीपर कम बाइंडर मशीन क्या होती है?

रीपर कम बाइंडर मशीन को ट्रैक्टर से जोड़कर चलाया जाता है। इसे साइड में या ट्रैक्टर के आगे लगाकर चलाया जा सकता है। इस मशीन से एक एकड़ की फसल लगभग 45 मिनट में एक लीटर डीजल में काटी जा सकती है। इस मशीन से किसान गेहूं, धान, जौ, जेई और 85 से 110 सेमी की ऊंचाई वाली अन्य फसलों की कटाई कर सकते हैं। 

खास बात यह है कि यह मशीन फसल को काटकर उनके बंडल भी बनाती है, जिससे किसान को अलग से बंडल बनाने की आवश्यकता नहीं होती। फसल की कटाई और उनके बंडल बनाने का काम इस कृषि यंत्र से आसानी से कम समय और श्रम में किया जा सकता है।

कितनी मिलेगी ट्रैक्टर चालित रीपर कम बाइंडर मशीन पर सब्सिड़ी ?

राज्य सरकार ट्रैक्टर चालित रीपर कम बाइंडर पर किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी देती है। इसके तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के किसानों को रीपर कम बाइंडर की लागत पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी, जो अधिकतम 1,50,000 रुपये होगी। साथ ही सामान्य वर्ग के किसानों को लागत का चालिस प्रतिशत, या अधिकतम 1,20,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।

क्या कीमत है इस मशीन की ?

यदि रीपर कम बाइंडर की कीमत की बात की जाए तो इस मशीन की बाजार की कीमत लगभग 2,52,000 रुपए है। इस पर राज्य 50 प्रतिशत सब्सिडी देता है। इसलिए किसान यह मशीन आधी कीमत पर पाता है। याद रखें कि एक कंपनी से दूसरी कंपनी के रीपर कम बाइंडर की कीमत अलग हो सकती है।

रीपर कम बाइंडर पर सब्सिडी के लिए कैसे करना होगा आवेदन (How to apply for subsidy on reaper cum binder) यह योजना आपको बिहार के दौरान कम बाइंडर पर सब्सिडी दे सकती है। 

रीपर कम बाइंडर के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको https://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx# पर जाना होगा। यहां आप 10 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। सरकारी अवकाश के दिनों को छोड़कर किसान भाई इसके लिए कार्यालय में समय में आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
  • किसान का पासपोर्ट साइज फोटो
  • किसान का आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • किसान का बैंक खाता विवरण, इसके लिए बैंक पासबुक की कॉपी
  • कृषि यंत्र की खरीद का कंप्यूटराइज बिल
  • स्व प्रमाणित पत्र
  • ट्रैक्टर चालित यंत्रों के लिए आरसी 

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad