सरकार किसानों के लिए समय-समय पर योजनाए चलाती रहती है जिससे की किसानों को लाभ मिल सके। सरकार ने किसानों के लिए अब एक नई योजना का आरंभ किया इस योजना में सरकार ने किसानों को 54,000 सोलर पंप पर सब्सिडी (subsidy) देने का फैसला किया है।
खास बात यह है कि किसानों को सोलर पंप पर 60 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। इससे किसान आसानी से 40 प्रतिशत पैसा लगाकर या लोन लेकर सोलर पंप खरीद सकते हैं।
राज्य के किसान पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) के तहत आवेदन करके सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं।
किसानों को कितने HP तक के सोलर पंप की खरीदी पर सब्सिड़ी मिलेगी ?
सरकर ने किसानों के लिए पीएम कुसुम योजना का आरंभ किया है। इस योजन एके तहत किसानों को सोलर पंप पर सब्सिड़ी प्रदान की जाएगी उस योजना के तहत किसानों को 2, 3, 5, 7.5 व 10 HP के सोलर पंप पर सब्सिड़ी प्राप्त होगी।
इस योजना में सरकार ने कुछ शर्तें भी रखी है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के खेत में बोर का होना बहुत आवश्यक है।
2 HP सोलर पंप के लिए 4 इंच, 3 और 5 HP के सोलर पंप के लिए 6 इंच की बोरिंग होना जरूरी है। अगर किसान इन शर्तों पर खड़ा नई उतरता है तो उसको इसका लाभ प्राप्त नहीं होगा।
ये भी पढ़ें : कृषि यंत्र अनुदान योजना : 50 प्रतिशत सब्सिड़ी पर किसानों को मिलेगी स्ट्रॉ रीपर मशीन, ऐसे उठाएं लाभ
सोलर पंप अनुदान योजना के तहत किसानों को सोलर पंप की कीमत के हिसाब से अलग अलग सब्सिड़ी दी जाएगी। उत्तर प्रदेश की सरकार ने किसानों के लिए इस योजना का आरंभ किया है।
उत्तरप्रदेश सरकार की ओर से 2 HP सोलर पंप पर किसानों को 1,03,030 रुपए अनुदान दिया जाएगा। 3 HP सोलर पंप पर 1, 39, 633 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। 5 HP सोलर पंप खरीदने वाले किसानों को 1,96,499 रुपये का अनुदान मिलेगा।
7.5 HP सोलर पंपों पर किसानों को 2,66,456 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी, जबकि 10 HP सोलर पंपों पर 2,86,164 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।
किसानों को आवेदन या बुकिंग करते समय 5,000 रुपये की टोकन मनी या धरोहर राशि जमा करनी होगी। यह टोकन मनी किसान को इंटरनेट पर जमा करना होगा।
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले किसानों को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://agriculture.up.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। सोलर पंप पर अनुदान पाने के लिए विभाग की वेबसाइट पर आवेदन करें। इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।