किसानों और पशुपालकों के लिए खुशखबरी अब सरकार देगी गाय खरीदने पर 75 प्रतिशत तक सब्सिडी, जानें आवेदन प्रक्रिया

By : Tractorbird News Published on : 11-Aug-2023
किसानों

भारत एक कृषि प्रधान देश है यहां के किसान खेती के साथ साथ पशुपालन भी करते हैं . जिससे की अच्छी आय अर्जित की जा सके। इसी को देखते हुए सरकार कृषि, पशुधन ,डेयरी और पशुपालन क्षेत्रों में वर्तमान और उभरते स्टार्टअप को बढ़ावा देने का हर संभव प्रयास कर रही है। किसानों और पशुपालकों के लिए सरकार समय समय पर नई योजनाएँ ले कर आती रहती है। 

जिससे की उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सके। इसी कड़ी में बिहार सरकार ने किसानों के लिए एक नया कदम उठाया है। बिहार सरकार राज्य में देशी गोवंश पालन पर जोर दे रही है। इसके लिए सरकार ने राज्य में देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना 2023-24’ शुरू की है। इस योजना के माध्यम से सरकार किसानों और पशुपालकों को देशी गौवंश रखने या खरीदने पर 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी देगी।

देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना 2023-24 क्या है ?

  • बिहार सरकार देशी गायों की नस्ल को बढ़ावा देने के लिए गौपालन प्रोत्साहन योजना 2023-24 चला रही है।
  •  ये योजना मुख्य रूप से दुग्ध उत्पादन और गायों की देशी नस्ल को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गयी है। 
  • इस योजना के अंतर्गत अधिकतम 20 गायों पर ही सब्सिडी दी जाएगी। 
  • इस योजना के तहत अत्यंत पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/ जनजाति के 75 प्रतिशत एवं अन्य सभी वर्गों को 40 प्रतिशत तक सब्सिडी सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। 
  • योजना के अंतर्गत दो, चार, 15 एवं 20 देसी गाय/बछड़िया का डेयरी फार्म स्टार्ट करने के लिए बिहार के ग्रामीण क्षेत्र के किसान, बेरोजगार युवक-युवतियां आवेदन कर सकते हैं। 
  • इस योजना का कार्यान्वयन राज्य के सभी जिलों में संबंधित विभाग के जिला गव्य विकास अधिकारी द्वारा किया जाएगा। 

देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना के तहत कितनी सब्सिड़ी मिलेगी 

  • दो देशी गायों/हिफर (बछड़ियों) गायों के लिए डेयरी फार्म शुरू करने पर 2,42,000 रुपये की लागत राशि आएगी. 
  • वहीं योजना के तहत अत्यंत पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/ जनजाति वर्ग किसानों/पशुपालकों को 1,81,500 रुपये सब्सिडी राशि मिलेगी, जबकि अन्य सभी वर्गों के किसानों/पशुपालकों को 1,21,000 रुपये सब्सिडी राशि मिलेगी. 
  • इसी प्रकार चार देसी गायों/हिफर गायों के लिए डेयरी फार्म शुरू करने पर 5,20,000 रुपये की लागत राशि आएगी। 
  • इस योजना के तहत अत्यंत पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/ जनजाति वर्ग किसानों/पशुपालकों को 3,90,000 रुपये की सब्सिडी राशि मिलेगी, जबकि अन्य सभी वर्गों के किसानों/पशुपालकों को 2,60,000 रुपये की सब्सिडी राशि मिलेगी। 
  • हालाँकि 15 देसी गायों/हिफर गायों पर लागत राशि 20,20,000 रुपये आएगी। वहीं इस पर सभी वर्ग के किसानों या पशुपालकों को 8,08,000 रुपये सब्सिडी राशि मिलेगी। 
  • इसी प्रकार 20 देसी गायों/हिफर गायों पर लागत राशि 26,70,000 आएगी। वहीं इस पर सभी वर्ग के किसानों या पशुपालकों को 10,68,000 रुपये की सब्सिडी राशि मिलेगी। 

इस योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

देसी गौपालन प्रोत्साहन योजना’ के तहत किसानों/पशुपालकों को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। 

आवदेन करने के बाद ही आप 75 प्रतिशत तक सब्सिडी पा सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले किसान पशुपालक dairy.bihar.gov.in पर जाना होगा। 

इसके बाद वहां आपको एक फॉर्म मिलेगा उस फॉर्म को अच्छे से पढ़ कर ध्यान से फार्म को भरें। अगर आपका फार्म ठीक नहीं भरा जाता है तो आप इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते। 

आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या रहेगी?

देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाने के लिए बिहार के किसानों और पशुपालकों को 1 सितंबर 2023 तक आवेदन करना होगा। इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2023 से शुरू हो चुकी है।    

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts