बाढ़ से ख़राब फसल के लिए सरकार देगी 15000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा

By : Tractorbird News Published on : 24-Jul-2023
बाढ़

बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों ने खरीफ की फसल की बुवाई लगभग पूरी कर ली थी। जुलाई महीने की शुरुवात में हुई भरी बारिश ने उगाई हुई सारी फसल को बर्बाद कर दिया है। जिस कारण से बड़े पैमाने पर किसानो की फसल को नुकसान हुआ है। 

हरियाणा में बाढ़ और बारिश से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। सरकार द्वारा जारी किये गए आकड़ो के मुताबिक राज्य में लगभग 18000 एकड़ में फसल तबाह हो गई है। 1353 गांवों में पानी भर गया और 35 लोगों की जान चली गई। ऐसे में राज्य सरकार ने बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा देने का एलान किया है।

किसानों को मिलेगा प्रति एकड़ 15000 रुपये मुआवजा 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की हरियाणा में बाढ़ और बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है।सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक राज्य में लगभग 18000 एकड़ में फसल तबाह हो गई है। 100 फीसदी ख़राब हुई फसल के लिए प्रति एकड़ सरकार ने 15000 रूपए मुआवजा देने का एलान किया है। 

सरकार ने ये भी घोसणा की है कि जिन स्थानों पर फसल दोबारा लगाने की गुंजाइश बची हुई है, वहां मुआवजे की राशि अलग तरीके से तय की जाएगी। वहीं, बाढ़ के चलते जिन लोगों की जान गयी है उनके परिवार को 4-4 लाख रुपये देने का निर्णय लिया है। 

किसानों को करना होगा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर मुआवजे के लिए क्लेम 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बाढ़ पीड़ितों के संबंध में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि किसान बाढ़ के दौरान हुए नुकसान का मुआवजा लेने के ल‍िए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर जाकर क्लेम के लिए रकबा भरना होगा। 

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts