इस राज्य के किसानो के लिए ख़ुश ख़बरी, 7 लाख से ज्यादा किसानों का बिजली बिल शून्य, सालाना 12 हजार रुपये मिलती है सब्सिडी

By : Tractorbird News Published on : 24-Dec-2022
इस

राजस्थान सरकार किसानों को एक बहुत बड़ी राहत दे रही है।  जैसा की आप जानते है राजस्थान सरकार राजस्थान के  किसानो के लिए आये दिन नयी स्कीम लाती रहती है। पिछले साल गहलोत सरकार  ने कई किसानो का कर्ज भी माफ़ किया था। सरकार किसानो के हित में रोजाना नयी घोसणा करती रहती है| इसी बिच सरकार ने एक और नयी घोसणा की है, जिस से किसान बहुत ख़ुश होने वाले है। 

ये भी पढ़ें: देश के लाखों किसानों के लिए खुशखबरी

जाने कितने लाख किसानो का होगा बिजली बिल माफ़ ?

देश के ज्यादातर हिस्सों में बिजली भी सिंचाई का एक नया माध्यम बन गया है।  इससे बिजली का बिल भी ज्यादा आता है।  खेती की लागत में भी इजाफा होता है। ऐसे में राजस्थान सरकार किसानों को एक बहुत बड़ी राहत दे रही है। गहलोत सरकार किसानों  को हर साल बिजली के बिल पर अधिकतम हर महीने 1000 रुपये (सालाना 12,000 रु..) देती है । इस बार किसानो को और भी राहत देने के  लिए सरकार ने  कई किसानो के बिल भी माफ़ करने की घोसना की है।  सरकार के कहने के मुताबिक, किसान मित्र उर्जा योजना के तहत 7 लाख 85 हजार किसानों का बिजली बिल शुन्य किया गया है। सरकार की इस स्कीम की मदद से राजस्थान के करीब 50 फीसदी किसानों को मुफ्त में बिजली मिल रही है ,और करीब 12.79 लाख किसानों  को 766.67  करोड़ रूपए का अनुदान मिला है। ये अनुदान सालाना 12,000 रु.  की सब्सिडी के रूप में मिल रहा है।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad