किसान ने बनाया फसल काटने के लिए जुगाड़ू यन्त्र

By : Tractorbird News Published on : 19-Apr-2023
किसान

आज हम इस आर्टिकल में आपको एक ऐसे शक्श के बारे में बताने वाले हैं जिसने फसल काटने के लिए एक जुगाड़ू यन्त्र तैयार किया है। जैसा की हमें पता है टेक्नोलॉजी बहुत ही ज्यादा आगे बढ़ गयी है, हर छोटी से छोटी चीज़ बहुत ही जल्दी मिल जाती है। टेक्नोलॉजी ने विश्व को विकसित तो किया है लेकिन आम आदमी के लिए ऐसी सुविधाओं को ले पाना बहुत मुश्किल हो जाता है

टेक्नोलॉजी चाहें कितनी भी प्रगति कर ले चाहे कितनी भी आगे क्यों न बढ़ जाये लेकिन देसी जुगाड़ की बात ही अलग होती है। आम आदमी अपना देशी जुगाड़ खुद ढूंढ ही लेता है जब भी आम आदमी को किसी भी चीज़ की ज़रूरत होती है उसके अंदर का टैलेंट निकल ही आता है। ऐसे ही जुगाड़ से लोग बहुत कुछ कर जाते हैं और अपना नाम बनाते हैं आज हम इस आर्टिकल में ऐसे ही व्यक्ति की बात कर रहे हैं जो ट्विटर पर अपने जुगाड़ू यन्त्र की वजह से बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है।

किसान जुगाड़ू यन्त्र बनाकर अपने खेत में फसल को काटते हुए दिखाई दिया और वो जुगाड़ू यन्त्र एक बार में ही बहुत ज्यादा फसल को काट देता है अब तक इस किसान को 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है और सरहाना भी की है

ये भी पढ़ें: कृषि से जुड़े बिजनेस से करें लाखों की कमाई

खेती में भी चलता है जुगाड़

जैसा की अभी हमने आपको बताया की एक किसान ने ऐसा जुगाड़ू यन्त्र बनाया है जिससे फसल को काटने में आसानी होती है लोग भी ऐसी जुगाड़ू चीज़ को देख कर हैरान में हैं क्योंकि खेती तो बहुत लोग करते हैं पर ये किसान बहुत ही अलग है जिसने अपनी समस्या का हल निकाला और काम किया

ऐसे किसान बहुत ही कम होते हैं जो खुद से अपनी मुश्किलों का समाधान ढूंढ लेते हैं और यह सरहानीय भी है यह यन्त्र इस किसान ने चीज़ों को जोड़ जोड़कर खुद बनाया है और अपने बलबूते पर किया है। यह किसान अपनी तैयार हुई फसल को इसी जुगाड़ू यन्त्र से काटता है

कैसा दीखता है ये जुगाड़ू यन्त्र?

  • जिसमें एक बड़ी सी छड़ी है
  • और मुहाने पर एक बड़ी टोकरी है

इस यन्त्र की ख़ास बात यह है कि इसके किनारों पर तेज धार वाली दरांती जैसा कुछ लगा होता है जिसकी वजह से फसल अच्छे से कटकर टोकरी में गिर जाती है किसान भाई इसे एक जगह इकट्ठा कर लेते हैं, इससे किसानों को मेहनत भी कम करनी पड़ती है और फसल कटकर भी तैयार हो जाती है। कम वक़्त और कम मेहनत में इस जुगाड़ से अच्छा काम हो जाता है

ये भी पढ़ें: किसानों पर पड़ा नया साल भारी - किसानों ने की आत्महत्या

इस खबर को लोग काफी सरहाना दे रहे हैं और इस किसान की बहुत तारीफ़ कर रहे हैं इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि कैसे एक किसान ने जुगाड़ करके अपनी खेत की फसल के लिए एक जुगाड़ू यन्त्र तैयार किया जिससे उस किसान को फसल काटने में बहुत मदद मिली है। 

इस आर्टिकल के जरिये हम आपको बताना चाहते हैं की हमारे भारत देश के किसान किसी से कम नहीं है हमें आशा है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो और इसके अलावा अगर आपको ट्र्रैक्टर या ट्र्रैक्टर से जुडी हुई कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमारी ट्रॅक्टरबर्ड को फॉलो कर सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad