डेयरी खोलने के लिए अब सरकार किसानों को देगी 50 प्रतिशत सब्सिडी

By : Tractorbird News Published on : 20-Aug-2024
डेयरी

सरकार खेती के साथ-साथ पशुपालन भी करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है। इसके लिए सरकार ने नयी योजना चलाई है, मिनी डेयरी और हाईटेक डेयरी योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों और युवा लोगों को स्वरोजगार देना है। 

इसके तहत पशुपालक किसानों और बेरोजगार युवा लोगों को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। इस योजना से किसान पांच या दस पशु की डेयरी खोल सकते हैं।

मिनी डेयरी योजना क्या है? 

  • इस यजना के अंतर्गत 10 दुधारू पशुओं तक की मिनी डेयरी खोलने पर पशु की कीमत पर 25 प्रतिशत अनुदान मिलता है, मिनी डेयरी योजना के तहत, दो या तीन पशुओं की डेयरी खोलने पर चालीस प्रतिशत अनुदान अनुसूचित जाति के लोगों को रोजगार देने की योजना के तहत दिया जाता है। 
  • तीन से पांच देसी नस्ल की गायों की डेयरी स्थापित करने वाले पशुपालकों को गायों के खरीद मूल्य पर पच्चीस प्रतिशत अनुदान भी मिलता है। 
  • साथ ही, प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को देसी गायें पालने पर प्रति गाय 30 हजार रुपये प्रति वर्ष अनुदान मिलेगा। 

ये भी पढ़ें: Top Dairy Breeds of cow – Breeds of cows in India, different breeds of cows, types of breeds of cows

कितना मिलता है लाभ ?

  • हरियाणा में आधुनिक डेयरी खोलने के लिए सरकार सब्सिडी दे रही है। एडवांस डेयरी खोलने के लिए इस योजना के तहत बैंक लोन की ब्याज दर में छूट मिलती है। 
  • इस योजना के तहत विभाग पांच साल के लिए लोन की लागत के 75 प्रतिशत के बराबर ब्याज राशि (जिसमें 25 प्रतिशत आवेदक के पास मार्जिन मनी होगी) प्रदान करता है। 
  • इस योजना के तहत वर्तमान में हरियाणा राज्य में 13,480 डेयरियां खोली गई हैं। 
  • यदि आप हरियाणा के पशुपालक किसान हैं और डेयरी खोलना चाहते हैं, तो आपको राज्य सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते है। 
  • योजना के तहत डेयरी सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। 
  • योजना के लिए आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत होगी।

डेयरी पर सब्सिडी के लिए आवेदन पत्र

  • आवेदक की दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • सरपंच और पटवारी की रिपोर्ट
  • आवेदक द्वारा दिया गया शपथ पत्र
  • आवेदक का एग्रीमेंट डीड

इस योजना में आवेदन कैसे करें?

हरियाणा में डेयरी खोलना चाहने वाले किसान और बेरोजगार युवा अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

उन्हें सब्सिडी मिलेगी। योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आवेदक अपने नजदीकी पशुपालन विभाग से संपर्क कर सकते हैं और इसके लिए आवेदन भी कर सकते हैं। 

आवेदन करने के बाद आपके दस्तावेजों और आवेदन पत्र का सत्यापन किया जाएगा। यदि सब कुछ सही रहा तो आपको डेयरी शुरू करने के लिए सब्सिडी का लाभ मिलेगा।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad