प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना क्या है ? (Pradhan mantri kaushal vikas yojana)
By : Tractorbird News Published on : 09-Apr-2024
प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना (Pradhan mantri kaushal vikas yojana) 2024 की शुरुआत विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा बेरोजगार युवाओं या फिर 10 वी और 12 वी किये हुए छात्रों को प्रशिक्षण देना है।
यह योजना प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू की गयी है। इस योजना के अंतर्गत लाखो युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। इस योजना का लाभ घर बैठे युवा ऑनलाइन ले सकते है।
इसके अलावा युवाओं को प्रति माह 8000 रुपए की राशि भी प्रदान की जायेगी।
इसके अलावा सभी युवाओं को स्किल इंडिया डिजिटल पर प्रैक्टिकल कोर्स भी करवाए जायेंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के सभी युवाओं को प्रशिक्षण करवाना है।
युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए 32000 प्रशिक्षण केंद्रों का निर्माण किया गया है। इस योजना का लाभ बेरोजगार युवा भी उठा सकते है।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए इसकी आधारिक वेबसाइट https://www.pmkvyofficial.org/index.php पर जाकर आवेदन कर सकते है।
इस योजना का लाभ वो युवा भी उठा सकते है जिन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ दी है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए कम से कम युवा 10 वी पास होना चाहिए।
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से सूक्ष्म सिंचाई के क्षेत्र में हुई वृद्धि
प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना की पात्रता
- योजना का लाभ बेरोजगार युवा उठा सकते है।
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य 10 वी और 12 वी युवाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार प्रदान करना है।
- इस योजना के जरिये युवा फ्री में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है।
- इस योजना का लाभ युवा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से प्राप्त कर सकता है।
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत को उन्नति की ओर ले जाना है।
प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना में कैसे करें आवेदन ? (Pradhan mantri kaushal vikas yojana registration )
- प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना का लाभ उठाने के लिए पहले आपको इसकी आधारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://www.pmkvyofficial.org/index.php
- आधारिक वेबसाइट पर जानें के बाद कैंडिडेट ऑप्शन पर क्लिक करें।
- उसके बाद फंड ट्रेनिंग सेण्टर पर क्लिक करें , आपके सामने प्रशिक्षण ट्रेनिंग सेण्टर का ऑप्शन खुलकर आएगा।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन करने के लिए पूछी गई जानकारी को सावधानीपूवर्क भरे।
- इतना करने के बाद सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जायेगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद यूजर नेम और पासवर्ड को लॉगिन करें
प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- वोटर आईडी
- स्कूल प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता नंबर