खुशखबरी: ट्रैक्टर ड्राइवर सहित अन्य पदों पर मिलेगी नौकरियां 1 लाख सैलरी तक की उम्मीद

By : Tractorbird News Published on : 19-Jan-2023
खुशखबरी:

कृषि विज्ञानं केंद्र ने एक योजना के तहत ट्रेक्टर चालकों सहित अन्य भर्तियां निकाली है और यह भर्तियां महाराष्ट्र के अहमदनगर मैं निकली है। कृषि विज्ञानं केंद्र आए दिन भर्तियां निकालती रहती है और  इस बार भी अलग अलग पदों पर भर्तियां निकली हैं जैसे की: 

  1. वैज्ञानिक
  2. सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट (कृषि विकास)
  3. सब्जेक्ट मैटर (हॉर्टिकल्चर) 
  4. सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट (होम साइंस)
  5. ट्रैक्टर ड्राइवर

ऊपर दिए गए इन पांच पदों पर एक-एक भर्तियां निकाली गयी है। इन पदों के आवेदन के लिए आपको कृषि विज्ञानं केंद्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना होगा।

इन भर्तियों की आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन मोड के द्वारा ही होगी जो भी इन पदों के लिए आवदेन करना चाहता है उसे ऑफलाइन फॉर्म भरकर देना होगा और उस एप्लीकेशन फॉर्म को आप कृषि विज्ञानं केंद्र की ऑफिसियल साइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।  

अगर हम इसके ऑफिसियल नोटिस की बात करें तो कुल 5 पदों के लिए भर्तियां निकाली है। आवेदन की अंतिम तिथि 5 February 2023 है।  

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

वैज्ञानिक 

  • इस पद के लिए अप्लाई करने वाले परीक्षार्थी के पास सम्भंदित विषय में डॉक्ट्रेट उपाधि होनी चाहिए। 
  • इस पद के लिए अधिकतम आयु 47 वर्ष होनी चाहिए।

सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट (कृषि विकास)

  • इस पद के लिए अप्लाई करने वाले परीक्षार्थी के पास कृषि विस्तार में PG डिग्री होनी चाहिए। 
  • उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।

सब्जेक्ट मैटर (हॉर्टिकल्चर/बागवानी)

  • इस पद के लिए अप्लाई करने वाले परीक्षार्थी के पास हॉर्टिकल्चर मैं PG डिग्री होनी चाहिए।  
  • उम्मीदवारों की आयु अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।

सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट (होम साइंस)

  • इस पद के लिए अप्लाई करने वाले परीक्षार्थी के पास होम साइंस में PG डिग्री होनी चाहिए।  
  • उम्मीदवारों की आयु अधितम 35 वर्ष  होनी चाहिए। 

ट्रैक्टर ड्राइवर

जितने भी लोग इस पद के लिए आवेदन करना चाहते है वो हाईस्कूल पास होने चाहिए और उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है। 

इस पद के लिए उम्मीदवारों को एक प्रैक्टिकल कौशल परिक्षण पास करना होगा तभी जाकर वह आगे की प्रक्रिया के लिए मान्य होंगे। इस प्रैक्टिकल कौशल का परिक्षण एक मान्य समिति के द्वारा किया जायेगा | 

मासिक वेतन

  • वैज्ञानिक (लेवल 13) - भर्ती के समय इनकी सैलरी 131400 होगी| 
  • सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट (लेवल 10) - भर्ती के समय इनकी सैलरी 56100 होगी। 
  • ट्रैक्टर ड्राइवर (लेवल 3) -  भर्ती के समय इनकी सैलरी 27100 होगी। 

अधिक जानकारी के लिए और आवेदन के प्रारूप के लिए आवेदक को इस वेबसाइट पर लॉगिन करना पड़ेगा जिससे की उन्हें सभी जानकारी सही समय पर प्राप्त हो सकेंगी

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad