सरकारी योजना के तहत पशुपालन के लिए किसानो को मिलेगा बिना बयाज लोन
By : Tractorbird News Published on : 22-Oct-2024
भारत में किसान खेती के साथ पशुपालन भी करके लाभ कमाते हैं। सरकार भी किसानों की कई योजनाएँ चलाकर मदद करती है।
इसी दिशा में कार्य करते हुए राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। राजस्थान सरकार ने “गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना” शरू की जिसके तहत किसानों को पशुपालन से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के लिए लोन उपलब्ध कराया जाएगा।
इस योजना की खास बात यह है कि इस योजना के तहत किसानों को ऋण चुकाने वाले किसानों को ब्याज नहीं देना पड़ेगा।
गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन कैसे करें ?
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक परिवार ग्रामीण जिले में रहता होना चाहिए। आवेदक के पास आधार कार्ड और पहचान कार्ड होना आवश्यक है।
- सिविल में कम से कम 600 स्कोर होना चाहिए। नकारात्मक क्रेडिट हिस्ट्री या एक स्कोर पर विचार किया जा सकता है।
- एक गोपालक परिवार का एकमात्र सदस्य ऋण लेगा। इस योजना में 1 लाख रुपए तक का ऋण मिल सकेगा।
- योजना के तहत समय पर चुकारा करने पर योग्य चयनित परिवारों को अधिकतम एक लाख रुपये पर 10.25 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। योजना के तहत स्वीकृत साख-सीमा हर वर्ष बदली जाएगी।
ये भी पढ़ें: गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना से किसानों को मिलेगा बिना ब्याज का लोन
किस्तों में करना होगा भुगतान
- गोपाल क्रेडिट कार्ड पर ऋण लेने वाले को बारह समान मासिक किश्तों में भुगतान करना होगा।
- डीओआईटी ने एक पोर्टल बनाया है जिसके माध्यम से योजना के अंर्तगत ऋण वितरित किए जा सकते हैं।
- SSO ID पोर्टल में लॉगिन करें। योजना की प्रक्रिया के लिए कोई शुल्क नहीं है। ऋण से निर्मित चल और अचल संपत्ति पर बैंक की जिम्मेदारी दर्ज करनी होगी।
- ऋणी को ऋण राशि की समकक्ष राशि का जीवन बीमा करवाना होगा, साथ ही पशु बीमा भी करवाना होगा।
योजना के तहत इन कार्यो के लिए मिलेगा अनुदान
इस योजना के अन्तर्गत डेयरी के लिए शेड बनाना, खेली बनाना और दुग्ध, चारा और बाटा से जुड़े सामान खरीदने के लिए एक लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त अल्पकालीन ऋण दी जाएगी।
बेहतर उपकरणों के माध्यम से कृषि उत्पादकता और पशुपालकों की आय में सुधार लाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।