जैसा की हम जानते हैं भारत देश में हर साल किसी न किसी कारण की वजह से फसल खराब होती रहती है। आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं की कैसे आप आग से अपने खेतों की फसल की सुरक्षा कर सकते हैं।
ये तो हम सभी जानते हैं कि अगर फसल कटी हुई हो तो कभी भी उस फसल को हाई वोल्टेज तार के नीचे नहीं रखना चाहिए क्योंकि उन तार की चिंगारी से नीचे रखी हुई फसल पूरी तरह से नष्ट हो जाती है। कृषि विभाग ने भी कहा है कि अगर खेत के ऊपर से बिजली की हाई वोल्टेज तार पास हो रही हो तो कभी भी फसल को काट कर उन तारों के नीचे न रखें।
जैसे जैसे गर्मी का मौसम बढ़ता जाता है वैसे ही खेतों में आग लगने की संभावना बढ़ती जाती है। खेत हो या जंगल ऐसी बढ़ती गर्मी में पूरी तरह से झुलस जाते हैं और मिट्टी में मिल जाते हैं। इस बढ़ते तापमान की वजह से खेतों में आग लग जाती है और फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाती है जिससे की किसान भाइयों को बहुत ही ज्यादा नुकसान होता है। खासकर बढ़ती गर्मी की वजह से सबसे ज्यादा असर गेहूं और दलहन की फसलों पर पड़ता है।
ये भी पढ़ें: जानिए धान की बैक्टीरियल ब्लाइट और ब्लास्ट रोग प्रतिरोधी किस्मों के बारे में
लेकिन इसी के साथ अगर हम बात करें तो किसान भाई अपनी फसल को इस बढ़ते तापमान से बचा सकते हैं बस उन्हें कुछ सावधानियां बरतने की ज़रूरत है अगर किसान भाई अपनी फसल को इस बढ़ते तापमान से सुरक्षित करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आगे पढ़तें रहे।
अगर हम बात करें अपने भारत के बारे में तो हमारे देश के अंदर कई ऐसे राज्य हैं जहाँ हर साल सैकड़ों एकड़ फसल जलकर ख़ाक हो जाती है इससे किसानों को बहुत ही ज्यादा नुकसान होता है।
कई बार फसल कटने के बाद पराली में भी आग लग जाती है इससे पास के खेतों में भी आग लग जाती है और बढ़ते बढ़ते वो आग आस पास के कई खेतों को जला देती है जिससे बहुत नुक्सान हो जाता है। लेकिन बिहार सरकार अब इस आग की हानि से काफी हद तक सतर्क हो गयी है साथ ही कई उपाय भी किसानों को बता रही है जिससे की किसान भाई अपनी फसल को जलने से बचा सकते हैं।
बिहार के कृषि विभाग ने किसानों को सलाह देते हुए हुए कहा कि किसान भाई अपने खेतों के आस पास सूखे हुए घास - फूँस को न रखें और अगर किसी तरह का खरपतवार भी है तो उसकी सफाई जल्द से जल्द कराएं नहीं तो इससे आग लग सकती है।
कृषि विभाग ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अपने खेतों के आस पास आग न जलाएं वरना मात्र एक चिंगारी से बहुत ही भयंकर आग खेतों में लग सकती है जिससे की बहुत ही ज्यादा मात्रा में खेतों की बर्बादी होगी।
ये भी पढ़ें: कपास की फसल में बुवाई के बाद इंटरकल्चरल कार्य करने से क्या फायदे होते है?
कृषि विभाग का कहना है कि किसानों को तारों के नीचे या हाई वोल्टेज वाले स्थान पर अपनी फसल नहीं रखनी चाहिए क्योंकि उसमें एक चिंगारी लगने पर ही पूरा खेत उजड़ सकता है। अगर खेत में शार्ट सर्किट से आग लग जाती है तुरंत ही किसान भाई विधुत विभाग को जानकारी दें ताकि आग पर काबू पाया जा सके।
आज हमने इस आर्टिकल में आपको खेत में लगी आग से फसल को बचाने के बारे में बताया इसी के साथ अगर आपको ट्रेक्टर या ट्रेक्टर से जुडी हुई कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमारी वेबसाइट ट्रॅक्टरबर्ड को फॉलो कर सकतें हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।