पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान

By : Tractorbird News Published on : 17-Jan-2023
पीएम

ये खबर उन किसानों के लिए बेहद ही काम की है जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2000 रुपये की किस्त का लाभ ले रहे है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि सरकार केंद्रीय बजट 2023 में इस योजना के तहत किसानों को मिलने वाली वार्षिक वित्तीय सहायता की राशि में वृद्धि का ऐलान कर सकती है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि वार्षिक सहायता राशि को चार किस्तों में 8,000 रुपये तक बढ़ाया जा सकता है| 

वर्तमान में पीएम-किसान योजना के तहत, सभी भूमिधारक किसानों के परिवारों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है, जो 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में देय होता है। जिससे किसान अपने छोटे खर्चे निकाल सकता है।   

जानें कब आएगी किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त

माना जा रहा है कि सरकार जनवरी के आखिरी हफ्ते में किसान सम्मान निधि योजना के पैसा ट्रांसफर करेगी। हालांकि इस बारे में सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस किस्त का लेट आने का कारण यह है कि कई किसानों ने अभी तक kyc की प्रिक्रिया पूरी नहीं की है अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन कराना होग। 

इसके साथ ही एक शर्त ये भी है कि आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए। रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों अपने राशन कार्ड की डिटेल अपलोड करनी होगी और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी जमा करनी होगी|

ये भी पढ़ें: सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई गयी मुख्य योजनाएँ

इस तरह करा सकते हैं किसान सम्मान निधि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन

  • इस के लिए आपको पहले PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। 
  • इसके बाद आपको Farmers Corner पर जाना होगा।  
  • यहां आपको ‘New Farmer Registration’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आधार नंबर डालना होगा। 
  • इसके साथ ही कोड डालकर राज्य को चुनना होगा और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ाना होगा। 
  • इस फॉर्म में आपको अपनी पूरी पर्सनल जानकारी भरनी होगी। 
  • साथ ही बैंक अकाउंट का विवरण और खेत से जुड़ी जानकारी भरनी होगी। 
  • इसके बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts