अब सीड ड्रिल सब्सिड़ी योजना के तहत किसानों को सीड ड्रिल खरीदी पर मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान

By : Tractorbird News Published on : 09-May-2024
अब

सीड ड्रिल मशीन एक कृषि उपकरण होता है जो कृषि क्षेत्र में बीजों को बोने के लिए उपयोग किया जाता है। यह मशीन बीजों को सही गहराई और अंतराल के साथ मिट्टी में बोने में सहायक होती है। 

सीड ड्रिल मशीन सही स्थान पर बीज बोने में मदद करती है, जो फसल के विकास में सहायक होता है। इस मशीन का उपयोग कृषि कार्यों को संचालित करने में समय और श्रम की बचत करने में मदद करता है। 

सीड ड्रिल मशीन बीजों को बोने के लिए एक प्रभावी और अत्यधिक उपयोगी उपकरण होता है जो किसानों को उनकी कृषि उत्पादकता बढ़ाने में मदद करता है। 

इसलिए सरकार सीड ड्रिल मशीन को बढ़ावा देने के लिए सीड ड्रिल सब्सिडी योजना चला रही है। सीड ड्रिल सब्सिडी योजना किसानों को बीज बोने की मशीन (Seed Drill) खरीदने पर वित्तीय सहायता प्रदान करती है।

इसका उद्देश्य आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाकर किसानों की उत्पादकता और आय में वृद्धि करना है। 

सीड ड्रिल सब्सिड़ी योजना क्या है? 

सीड ड्रिल सब्सिड़ी योजना सरकार के द्वारा किसानों की सहायता के लिए चलाई गयी है इस योजना के माध्यम से किसानों को सरकार सब्सिड़ी पर सीड ड्रिल प्रदान करेगी।

ये भी पढ़ें: रेज्ड बेड प्लांटर से मुंग की बुवाई करने पर मिलेगी 40,000 रुपए की सब्सिडी

इस योजना में सरकार किसानों को सीड ड्रिल की खरीदी पर सब्सिड़ी देगी। योजना में किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी या 30,000 रुपए का अनुदान सीड ड्रिल की खरीदी करने पर मिलेगा। 

ये योजना देश के कई राज्यों में अलग-अलग नाम से संचालित है। 

सीड ड्रिल सब्सिड़ी योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

किसानों को इस योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन होगा इसके लिए किसानों को आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावजों की आवश्यकता होगी -

  • आवेदक किसान का आधार कार्ड     
  • बैंक पासबुक             
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • खरीदे गए कृषि यंत्र का कंप्यूटराइज बिल 
  • सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म 
  • ट्रैक्टर की आरसी

ये भी पढ़ें: डेयरी फार्म खोलने पर मिलेगी 25 % से 50 % तक की सब्सिड़ी

सीड ड्रिल सब्सिड़ी योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है? 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र किसान को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, सबसे पहले ये योजना बिहार सरकार ने बिहार के किसानों के लिए चलाई है।         

  • सबसे पहले आपको पास के सेवा केंद्र पर जाना है जहां पर आप आवेदन करा सकते है।   
  • वहा आपको dbtagriculture.bihar.gov.in जाकर आवेदन करना होगा।   
  • इसके बाद कृषि यांत्रिकीकरण योजना का बटन पर क्लिक कर ले।
  • फिर इसके बाद यहाँ सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन करें।
  • इसके बाद यहाँ सारी जानकारी भर दे। 

अधिक जानकारी के लिए इसकी वेबसाइट या कृषि विभाग या कृषि विज्ञान केंद्रों से संपर्क करके इन योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।                           

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad