पायलट प्रोजेक्ट के तहत किसानों को ऑनलाइन मिलेगा क्रेडिट कार्ड पर लोन

By : Tractorbird News Published on : 18-Nov-2024
पायलट

किसानों को खेती के लिए पूंजी प्रदान करने हेतु सरकार किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के माध्यम से लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है। 

इसके तहत अधिक से अधिक किसानों तक लाभ पहुंचाने के लिए सरकार और राज्य सरकारें लगातार प्रयास कर रही हैं। 

इसी क्रम में मध्यप्रदेश सरकार ने भी केसीसी पर ऑनलाइन लोन प्रक्रिया शुरू की है।

खरगोन और बड़वानी के 2.70 लाख किसान होंगे लाभान्वित

अब जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खरगोन से जुड़ी सहकारी संस्थाओं के माध्यम से खरगोन और बड़वानी जिलों के 2 लाख 70 हजार किसान ई-केसीसी पोर्टल का उपयोग कर किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

पायलट प्रोजेक्ट के तहत 6 बैंकों में लागू किया गया है 

  • खरगोन जिले के सहकारी बैंक के प्रबंध संचालक पी.एस. धनवाल ने बताया कि यह प्रदेश का एकमात्र सहकारी बैंक है जिसे नाबार्ड द्वारा पायलट प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है। 
  • देशभर में 6 जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों का चयन किया गया है, जिनमें खरगोन बैंक को भी शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें: सरकारी योजना के तहत पशुपालन के लिए किसानो को मिलेगा बिना ब्याज लोन

घर बैठे ऑनलाइन आवेदन की सुविधा 

  • ई-केसीसी पोर्टल की मदद से किसानों की भूमि की जानकारी आधार (यूआईडीएआई) और भु-अभिलेख पोर्टल से सत्यापित हो जाएगी। 
  • इससे किसानों को बार-बार बी-1 खसरा की नकल निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस योजना के तहत किसान घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। 
  • आवेदन करने के बाद जानकारी समिति के लॉग इन पर दिखाई देगी।

तेजी से ऋण स्वीकृति और वितरण 

  • समिति प्रबंधक आवेदन को संबंधित शाखा में भेजेगा और शाखा प्रबंधक द्वारा तुरंत ऋण स्वीकृत कर दिया जाएगा। 
  • जहाँ वर्तमान में किसान क्रेडिट कार्ड का ऋण लेने में एक महीने का समय लगता है, वहीं इस योजना से कुछ घंटों में लोन उपलब्ध हो सकेगा।

इन राज्यों में चल रहा पायलट प्रोजेक्ट 

  • पायलट प्रोजेक्ट के तहत 6 राज्यों (आंध्र प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश) के 6 जिला सहकारी बैंकों का चयन किया गया है। 
  • मध्यप्रदेश में 38 जिला सहकारी बैंकों में से केवल खरगोन बैंक को इस योजना में शामिल किया गया है। 
  • यहाँ के किसान अब ऑनलाइन केसीसी लोन का लाभ उठा सकते हैं।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts