किसान शाहाबाद विरोध: हरियाणा के शाहाबाद में हुआ किसानों पर लाठी चार्ज

By : Tractorbird News Published on : 09-Jun-2023
किसान

हरियाणा के कुरुक्षेत्र और राजधानी चंडीगढ़ में सूरजमुखी को एमएसपी पर खरीदने को लेकर और भावांतर योजना में ना बेचने को लेकर शुक्रवार को किसानों और अधिकारियों के बीच मीटिंग हुई थी। इस बैठक में कहा गया था कि अगर समस्या का कोई समाधान नहीं निकलेगा तो उनके द्वारा 6 जून को शाहबाद में जाम लगाया जाएगा। किसानों की मांगे पूरी ना होने पर 7 जून को भारतीय किसान यूनियन चारुणी ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चारुणी ने शाहबाद में जाम लगा दिया। 

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चारुणी को लिया गया हिरासत में

पुलिस ने बुधवार को कहा कि भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चारुणी सहित नौ नेताओं को किसानों द्वारा एमएसपी पर सूरजमुखी के बीज खरीदने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने के बाद गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें: सरकार द्वारा 2023-24 के लिए खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को मंजूरी दी गई

पुलिस के बयान के मुताबिक मंगलवार शाम को हिरासत में लिए जाने के बाद भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर बीकेयू के नौ नेताओं को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि दंगा करने, गैरकानूनी रूप से एकत्र होने और लोक सेवक को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने के लिए आपराधिक बल का प्रयोग करने के आरोप उनके खिलाफ लगाए गए हैं। 

कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक एसएस भोरिया ने बताया कि बीकेयू के नौ नेताओं के अलावा किसानों के विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में पकड़े गए दो दर्जन से अधिक प्रदर्शनकारियों को कल रात रिहा कर दिया गया। गिरफ्तार किए गए नौ बीकेयू नेताओं को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। 

हरियाणा सरकार नहीं कर रही सूरजमुखी की एमएसपी पर खरीद

हरियाणा सरकार ने सूरजमुखी को भावांतर योजना में खरीदने का निर्णय लिया है। जिसमें ₹4800 भाव तय किया गया है और भावांतर योजना के तहत ₹1000 किसान को दिए जाएंगे। कुल ₹5800 किसान को प्रति किवंटल सूरजमुखी पर दिए जाएंगे। लेकिन एमएसपी ₹6400 है जिस पर सरकार खरीद नहीं कर रही है।

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार का बड़ा फैसला - दुनिया की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना को मंजूरी

जिसके विरोध स्वरूप 7 जून को किसानो ने शाहबाद में जी.टी. रोड जाम कर दिया। किसानों को रोकने के लिए शाहबाद में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं जगह-जगह बेरिकेट्स भी लगाए गए। 

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts