क्या है पशु क्रेडिट कार्ड योजना कैसे उठा सकते है पशुपालक इस योजना का लाभ

By : Tractorbird News Published on : 25-Dec-2022
क्या

भारत सरकार द्वारा सन 2022 को किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हरियाणा   सरकार ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का आरंभ किया है।  जिससे सभी किसान काम बयाज दर पर लोन ले सकेगे आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Pashu Kisan Credit Card Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। 

किस पशु पर कितना ऋण  मिल सकता है 

इस योजना का शुभारंभ हरियाणा के पशुपालन एवं कृषि कल्याण  विभाग द्वारा किया गया था। इस योजना के अंतर्गत पशुपालकों को ऋण प्रदान किया जाएगा। यदि किसान के पास गाय हैं तो उसे ₹40783 का ऋण प्रदान किया जाएगा और यदि किसान के पास भेंस है तो ₹60249 का ऋण और  भेड़ बकरी रखने वालो को भी एक साल का लोन 4063  रूपये  दिया जायेगा और सूअर रखने वालो को 16337 रूपये का एक साल का ऋण  दिया जायेगा | राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाना चाहते है वह अपना पशु क्रेडिट कार्ड बनवा ले | 

कैसे  उठा सकते है  पशुपालक इस योजना का लाभ

यह ऋण प्राप्त करने के लिए पशुपालक को पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना होगा। Pashu Kisan Credit Card Yojana के अंतर्गत ऋण की राशि 6 बार बराबर किस्तों में प्रदान की जाएगी। यह राशि लाभार्थी को 1 साल के अंतराल में 4% ब्याज दर के साथ लौटानी होगी। इस योजना के अंतर्गत प्रदान किया ऋण पर ब्याज दर उसी दिन से लगेगी जिस दिन से पशुपालक को पहली किस्त की राशि प्राप्त होगी।

 यह रकम गाय, भैंस, बकरी और मुर्गी पालन के लिए उपयोग की जा सकती है। 3 लाख रुपए में से 1.60 लाख रुपए तक की राशि प्राप्त करने के लिए कोई भी गारंटी देने की आवश्यकता नहीं है। इस योजना का लाभ सभी  किसानों तक पहुंचाया जाएगा।

इस योजना के तहत राज्य के पशुपालको को केवल 4 % ब्याज दर पर लोन मुहैया कराया जा रहा है। पशुपालक विभाग ने बताया है कि राज्य सरकार का कहना है कि हरियाणा के पशु पालने वाले किसानो को लोन उपलब्ध कराने वाली धनराशि 3 लाख रूपये तक दी जाएगी।

इस योजना का आवेदन करने के लिए कौन - कौन से दस्तावेज की आवश्यकता है 

  • आवेदक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी  होना चाहिए |
  • पशुओं का हेल्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए |
  • जिन पशुओं का बीमा है उन्हीं पर लोन मिलेगा |
  • लोन लेने के लिहाज से सिविल ठीक होना चाहिए |

आवेदक के पास आधार कार्ड ,पेन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड , मोबाइल नंबर , पासपोर्ट साइज फोटो होना आवश्यक है | 

कहाँ करे आवदेन 

  • हरियाणा राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत Pashu Credit Card बनवाना चाहते है तो उन्हें अपने नज़दीकी बैंक में जाकर आवेदन करना होगा | 
  • आपको आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को लेकर बैंक में जाना होगा | इसके बाद आपको वहां जाकर Application Form को लेना होगा |

ये भी पढ़ें: कैसे करें किसान एलोवेरा की खेती

  • फिर Application Form में पूछी गयी सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरना होगा | आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको अपने दस्तावेज़ों Adhaar card, Pen card, Voter id card आदि की फोटो कॉपी को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करके बैंक के अधिकारी के पास जमा करना होगा |
  • आवेदन फॉर्म के सत्यापन करने के बाद 1 महीने के अंदर आपको पशु केडिट कार्ड दे दिया जायेगा |

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts