टमाटर की ये किस्म देगी बंपर पैदावार, जानिए इसके बारे में

By : Tractorbird News Published on : 14-Nov-2024
टमाटर

टमाटर की खेती किसानों के लिए अतिरिक्त आय का एक अच्छा जरिया बनती जा रही है, खासकर कुछ ऐसी किस्मों के साथ जिनमें कीट और रोग नहीं लगते। 

इन किस्मों से किसान बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं, क्योंकि टमाटर की मांग बाजार में साल भर बनी रहती है। 

अगर आप भी अधिक उपज देने वाली टमाटर की किस्म की तलाश में हैं, तो हाइब्रिड 3140 किस्म की खेती करना फायदेमंद हो सकता है। 

आइए जानते हैं कि इसका बीज कहां से खरीदा जा सकता है और इसके विशेष लाभ क्या हैं।

टमाटर के बीज कहां से खरीदें ?

  • राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) ने किसानों की सुविधा के लिए हाइब्रिड टमाटर 3140 का बीज ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है। 
  • इसे ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। 
  • यहां किसान अन्य फसलों और फूलों-फलों के बीज भी आसानी से खरीद सकते हैं और ऑनलाइन ऑर्डर कर सीधे अपने घर पर मंगवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: सरसों की इस किस्म से होगा अधिक उत्पादन जानिए इसके बारे में यहां

3140 किस्म की खासियत  

  • हाइब्रिड टमाटर 3140 खेती के लिए एक बेहतरीन किस्म है, जो तीनों सीजन में उगाई जा सकती है। 
  • इसके फल 80 से 100 ग्राम के चपटे होते हैं और यह 60-65 दिनों में तैयार हो जाता है। 
  • इस किस्म में रोग नहीं लगते, और इसका बुवाई का समय खरीफ में जून-जुलाई और रबी में अक्टूबर-नवंबर रहता है। यह किस्म बंपर उत्पादन देने के लिए जानी जाती है।

इस किस्म की कीमत  

  • टमाटर 3140 किस्म का 50 ग्राम बीज पैकेट राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर 9% छूट के साथ 3200 रुपये में उपलब्ध है। 
  • इसे खरीद कर आप टमाटर की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

टमाटर की खेती की विधि  

  • उत्तम उत्पादन के लिए टमाटर की बुवाई लाइन-से-लाइन और पौधे-से-पौधे के बीच दूरी का ध्यान रखते हुए करनी चाहिए। 
  • सामान्य किस्मों के लिए 60 सेमी लाइन-से-लाइन और 45 सेमी पौधे-से-पौधे की दूरी रखें, जबकि तेजी से बढ़ने वाली किस्मों के लिए 75 सेमी लाइन-से-लाइन और 50 सेमी पौधे-से-पौधे की दूरी होनी चाहिए। 
  • बुवाई शाम 3 बजे के बाद करें ताकि रात में बीज अच्छे से जम जाएं।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts