स्ट्रॉ रीपर क्या होता है? इसके इस्तेमाल से क्या लाभ होगा ?

By : Tractorbird News Published on : 28-Feb-2024
स्ट्रॉ

आज कल फसलों की कटाई कंबाइन हार्वेस्टर से की जाती है। गेहूं की कटाई भी कंबाइन हार्वेस्टर से ही होती है, गेहूं के भूसे का प्रयोग पशु के लिए तुड़ी बनाने के लिए किया जाता है इसलिए स्ट्रॉ रीपर का प्रयोग होता है। 

इस लेख में हम आपको जानकारी देंगे की स्ट्रॉ रीपर क्या होता ? कैसे कार्य करता है? और इसके क्या लाभ है?

स्ट्रॉ रीपर क्या होता है?

किसान भाइयों स्ट्रॉ रीपर एक चॉपर मशीन है जो एक ही ऑपरेशन में भूसे को काटती है, गहाई करती है और साफ करके भूसे की तुड़ी बना देती है। 

इस मशीन से गेंहू की कटाई के बाद कीमती भूसे को तुड़ी में बदलना बहुत आवश्यक होता है।

ये भी पढ़ें : कृषि यंत्र अनुदान योजना : 50 प्रतिशत सब्सिड़ी पर किसानों को मिलेगी स्ट्रॉ रीपर मशीन, ऐसे उठाएं लाभ

स्ट्रॉ रीपर कैसे कार्य करता है?

कंबाइन से कटाई के बाद बचे गेहूं के डंठल को एक घूमने वाले ब्लेड से काटा जाता है, जबकि घूमने वाली रील उन्हें पीछे की ओर धकेलती है और बरमा देती है। 

डंठल को बरमा और गाइड ड्रम द्वारा मशीन में पहुंचाया जाता है, जो थ्रेसिंग सिलेंडर तक पहुंचता है जो डंठल को अवतल के विपरीत छोटे टुकड़ों में काट देता है।

स्ट्रॉ रीपर के क्या लाभ है?

  • स्ट्रॉ रीपर से समय और श्रमिकों की बचत होती है। 
  • इसके इस्तेमाल से भूसे की तुड़ी आसानी से बनायीं जा सकती है। 
  • स्ट्रॉ रीपर से भूसे की तुड़ी अच्छी और ज्यादा बनती है जिससे किसान तुड़ी बेच के अच्छा मुनाफा कमा सकते है। 
  • स्ट्रॉ रीपर एक दिन में कई एकड़ जमीं के भूसे को तुड़ी में बदल सकती है। 
  • स्ट्रॉ रीपर की खरीदी पर सरकार भी किसानों को अच्छा अनुदान देती है। 

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts