स्वीट कॉर्न की खेती कर आप भी कमा सकते हैं लाखों का मुनाफा

By : Tractorbird News Published on : 20-Sep-2023
स्वीट

चाहें कोई भी मौसम हो स्वीट कॉर्न का स्वाद सब की जुबां पर रहता है। खासतौर पर पहाड़ों की सेर के दौरान व बारिश के समय स्वीट कॉर्न को बड़े ही चाव से खाया जाता है। बता दें कि स्वीट कॉर्न मक्के की मीठी किस्म है। इसकी फसल के पकने से पहले ही दूधिया अवस्था में इसकी कटाई की जाती है। स्वीट कॉर्न देश के साथ-साथ विदेश में भी बेहद पसंद किया जाता है। ऐसे में किसान भाई इसकी खेती कर शानदार मुनाफा हासिल कर सकते हैं। 

स्वीट कॉर्न की खेती मक्का की खेती की तरह ही होती है। स्वीट कॉर्न की खेती में मक्का की फसल पकने से पहले ही तोड़ दी जाती है, इसलिए किसानों को बहुत जल्दी अच्छी कमाई मिलती है। स्वीट कॉर्न के साथ फूलों की खेती करके किसान एक ही समय में दो गुना अधिक पैसा कमाने के लिए गेंदा, ग्लेडियोलस और मसालों की सहफसली खेती भी कर सकते हैं। इसके अलावा, आप एक खेत में धनिया, पालक, मटर और गोभी भी उगा सकते हैं। 


ये भी पढ़ें: Blue Berry Farming - जानिए कैसे आप भी ब्लूबेरी के 3000 पौधे से साल में 60 लाख की कमाई कर सकते हैं


स्वीट कॉर्न की फसल कटाई एक बहुत आसान प्रक्रिया है। जब भुट्टों से दूधिया पदार्थ निकलने लगता है तब फसल कटाई के लिए तैयार हो जाती है। सुबह या शाम में स्वीट कॉर्न की कटाई करें, इससे फसल ज्यादा देर तक तरोताजा रहेगी। तुड़ाई पूरी होने पर इसे मंडियों में बेच दें। स्वीट कॉर्न को अधिक दिनों तक स्टोर करके न रखें; इससे इसकी मिठास कम हो जाएगी।


इन बातों का रखें खास ध्यान

  • जब आप इसकी खेती करते हैं, तो मक्का की उन्नत किस्मों को ही चुनें। 
  • कीट-रोधी किस्मों को कम समय में पकना चाहिए। 
  • खेत की तैयारी करते समय जल निकासी को नियंत्रित करना सुनिश्चित करें, ताकि फसल न भराव हो। 
  • स्वीट कॉर्न वैसे तो पूरे भारत में उगाई जाती है, लेकिन उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक उत्पादन होता है।
  • स्वीट कॉर्न रबी और खरीफ दोनों सीजन में बोया जा सकता है। 



Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad