जैसा की हम जानते हैं भारत एक कृषि प्रधान देश है जहाँ हर तरीके की फसल की जाती है। हमारे देश में कोई भी फसल बिना यूरिया खाद के नहीं उगाई जाती है। यूरिया फसल के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है, लेकिन उसके खतरनाक परिणामों की वजह से सरकार यूरिया खाद को फसलों में कम इस्तेमाल करने को कह रही है। आज हम TractorBird के इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं यूरिया खाद के फसल में कम इस्तेमाल के बारे में।
जैसा की हमने अभी बताया की सरकार किसानों को यूरिया खाद कम इस्तेमाल करने के लिए कह रही है। क्योंकि इसके खतरनाक परिणाम से सब अच्छी तरह वाकिफ हैं। सरकार अब यूरिया खाद को इतेमाल करने पर रोक लगा रही है। यूरिया के अंदर नाइट्रोजन पायी जाती है जो की फसलों के बढ़ने में बहुत मदद करती है। अगर आज के समय की बात करें तो यूरिया के बिना फसल उगाना नामुमकिन है, अगर यूरिया खाद को फसल में न दिया जाए तो फसल पीली पड़ने लगती है और खराब हो जाती है।
ये भी पढ़ें: गन्ने की खेती के बारे में सम्पूर्ण जानकारी
इस यूरिया के खाद से ज्यादा पैदावार भी नहीं होती है जिससे किसानों को भी ज्यादा कीमत नहीं मिलती। लेकिन आज के समय में काफी हद तक चीज़ें बदल गयी हैं अब यूरिया खाद की जगह लोग नैनो खाद का इस्तेमाल करते हैं। जिससे की पैदावार भी अच्छी होती है और किसानों को उनका सही मूल्य मिल जाता है।
अब अगर किसानों की बात करें तो उनका यही सवाल है की नाइट्रोजन वाले यूरिया खाद को इस्तेमाल ना करके और क्या इस्तेमाल करें? तो सरकार ने ऐसे किसानों के लिए बहुत ही अच्छे खाद को बाजार में लांच किया है जिसे नैनो खाद के नाम से जाना जाता हैं।
नैनो यूरिया इफ्को कंपनी का पेटेंट प्रोडक्ट है। सरकार ने हमेशा से यही कहा है किन यूरिया खाद को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए उससे फसल खराब हो जाती है उसकी जगह नैनो खाद का इस्तेमाल करें जिससे फसल खराब नहीं होगी और पैदावार भी बहुत अच्छी होगी।
ये भी पढ़ें: भिंडी की खेती कैसे की जाती है?
जबसे सरकार ने नैनो यूरिया को लांच किया है, तबसे इसकी डिमांड बहुत तेज़ी से बढ़ने लगी है। सरकार ने यूरिया खाद को बंद नहीं किया है बस उनका उत्पादन कम करने को कहा है ताकि किसान उसे ज्यादा ना खरींदे और उनकी फसल खराब ना हो। इसीलिए सरकार ने यूरिया खाद की जगह नैनो खाद को दी है जिससे की फसल अच्छी हो सके।
किसानों को यूरिया खाद की जगह नैनो खाद का इस्तेमाल करना चाहिए, ऊपर से खाद यूरिया खाद से सस्ती भी होती है। किसान इसे आराम से खरीद सकते हैं और फसल का अच्छा उत्पादन कर सकते हैं।
नैनो यूरिया किसानों के लिए बहुत ही अच्छा खाद साबित हो सकता है अगर उसे अच्छी तरह इस्तेमाल किया जाए तो।
आज हमने इस आर्टिकल में आपको यूरिया खाद के बारे में बताया हम इस वेबसाइट पर खेती, किसानी, ट्रैक्टर और उससे जुडी हुई जानकारी देते हैं अगर आपको इससे जुडी हुई कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमारी वेबसाइट ट्रॅक्टरबर्ड को फॉलो कर सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।